खेल के माध्यम से सीडीओ ने मतदाताओ को किया जागरूक

खेल के माध्यम से सीडीओ ने मतदाताओ को किया जागरूक

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बालको की हॉकी व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में किया गया।

सर्व प्रथम उन्होने उपस्थित खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा उसके बाद उन्होने मतदाता जागरूकता पर शपथ दिलाते हुए मतदान करने हेतु जागरूक किया। हॉकी का फाईनल मैच स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के मध्य खेला गया,जिसमें स्टेडियम ए विजयी रही, उसी प्रकार कब्ड्डी का फाईनल मैच स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के मध्य खेला गया, जिसमेे स्टेडियम बी विजयी रही। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे मतदाताओ को खेल के माध्यम से जागरूक करने की प्रेरणा दी गयी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, प्रधान मेदनीपुर दिपक सिंह, प्रधान बद्धूपुर आकाश राजभर , नफीस अहमद हॉकी कोच राधेश्याम सिंह यादव खो-खो कोच, विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, क्रान्ति कुमार कबड्डी कोच, अवधेश कुमार समाज सेवा दिनेश यादव, राजन्द्र यादव, सुदामा राम जावेद खन जैनेन्द्र कुमार, तीरन्दाज संदीप कुमार, रामचन्द्र आदि उपस्थित थे। अन्त मे जवाहर लाल यादव उप क्रिडाधिकारी ने मुख्य अतिथि एंव सभी आगन्तुओ व खिलाडियो के प्रति आभार व्यक्त किया।