जमानियां। स्थानीय क्षेत्र के फुल्ली गांव में मंगलवार को न्यू डायमंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल का फाइनल मैच कमसार इलेवन क्लब फुफआव और देवल क्लब के बीच खेला गया।
जिसमें कमसार इलेवन ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के बल पर देवल क्लब को 4 गोल से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। देवल की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी और बुरी तरह परास्त हुई।बताते चले कि कमसार इलेवन की तरफ से पहले हाफ में सलाद खान और महताब खान के गोल से बङत मिली थी और दुसरे हाफ में सलाद के दो और गोल दागने से कम्सर एलेवन ने एकतरफा मैच जीत लिया। जिस कारण सलाद खान को मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दी सिरीज चुना गया। फाइनल मैच के मुख्यअतिथि के रूप में पधारे पूर्व सांसद व पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
इस दौरान भारी भीड़ को देख मुख्यअतिथि काफी खुश नजर आये व अपने सम्बोधन में ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल का यही वह मैदान है जहाँ खिलाड़ी अपनी जवानी को तराशता है और अपने खेल के बदौलत अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करता है।यदि मैं भी नेता नही बना होता तो हमारी भी पहचान एक खिलाड़ी के रूप में होती।ये अपनी थाती है और इस खेल के बदौलत आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हो।बशर्ते आपकी नियत खेल के प्रति ईमानदारी से हो।याद रखना कभी भी शेर की कुर्बानी नही होती है।मजबूत बनो और मजबूत मन व कठिन परिश्रम के साथ खेलो कोई भी तुम्हारा बाल बाका नही कर सकता है और न तुम्हे कोई हरा सकता है।खूब मन से खेलो और जिन्दगी ऐसे जियो की आने वाली नश्ले हमेशा याद रक्खे और आप से उसे सीखने का मौका मिल सके।तभी आपके खेलने का कोई मतलब सिद्ध होगा।यदि आप मेहनत व अनुशासन के साथ खेलोगे तभी आगे बढ़ पाओगे। इस दौरान फुली गॉंव के प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व माल्यार्पण कर मुख्यअतिथि को सम्मानित किया।इस दौरान दर्जनों बुजुर्ग खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने मुख्यअतिथि के हाथों अंग वस्त्र देकर सम्मानित कराया वही कुछ टीम के खिलाड़ियों को भी बालीबाल व फुटबाल का वितरण कराया गया।जिसकी खूब चर्चा रही।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख दया शंकर यादव,हरिबंश यादव,मिठू खाँ, बबलू सिंह, नसन खाँ,डॉ रविन्द्र यादव, चुन्नू अंसारी, हदीस,मेराज खाँ, मनीष यादव, राजेश, डब्बू यादव, पंकज यादव,सपा नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ,देवेन्द्र यादव,रणविजय यादव,मुलायम सिंह यादव, रइसुल होदा,अनिल यादव,तौकीर खाँ, टुन्ना यादव, शमशाद रायनी,एहसान भाई, मनोज यादव,रामचीज यादव,अभिषेक यादव, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद थे।संचालन मिसबाहुल होदा ने किया। रेफरी की भूमिका राज कुमार गुप्ता निभाई।