गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती इलाकों में बढ़ी परेशानी

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती इलाकों में बढ़ी परेशानी

गहमर। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण तटवर्ती इलाकों में लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क टूटने लगा है। वहीं इलाकों के लोगों के लिए सोमवार को बढ़ते जलस्तर के कारण कामाख्या धाम रेवतीपुर बाईपास मार्ग जलमग्न हो गया।

जिससे अठहठा, विरउपुर, नसीरपुर, हसनपुरा गांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले नसीरपुर कामाख्या धाम मुख्य मार्ग में जलजमाव हो जाने के कारण ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है मजबूरी बस ग्रामीण गांव के भीतर भीतर दूसरे मार्गो से होते हुए बसु काम उसके बाद फिर तहसील मुख्यालय पर आकर अपनी जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है पशु चारा डूब जाने के कारण पशुओं के लिए चारा की परेशानी हो गई है जिससे पशुपालक परेशान हैं हम चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहायता यह सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह द्वारा अभी तक तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण भी नहीं किया गया है जिसे हम ग्रामीण अपनी फरियाद उनसे कह सकें।