जमानियाँ।नगर स्थित यमदग्नि-परशुराम घाट पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बुद्धवार की शाम गंगा दशहरा महापर्व माँ गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वावधान में मनाया जायेगा।
ज्ञात हो कि आज के ही दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। भागीरथ के तपस्या से प्रसन्न होकर मोक्ष दायिनी मां गंगा धरती पर आयी और राजा सगर के साठ हजार पुत्रों सहित हर पृथ्वीवासी को तारती है।
गंगा दशहरा महापर्व पर मुख्य अतिथि युवा नेता रितेश सिंह जी हाथों से (108) बाती की मुख्य आरती माँ गंगा को दिखाई जाएगी ।जिसमें मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार से होगा ।
1- माँ गंगा का पुजा व आर-पार का माला शाम 7:15 से
2- हवन पुजा 7:50
व हवन पुजा के बाद माँ गंगा की भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी समिति के अध्यक्ष कमलचन्द्र बाबा जी ने दी।