मरदह।शिक्षा क्षेत्र में सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान के तहत दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के नेतृत्व में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई।जिसको ब्लाक प्रमुख डां निधि मौर्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर ब्लाक संसाधन केन्द्र से रवाना किया।
रैली बीआरसी से चलकर थाना,राजभर बस्ती,दलित बस्ती,बासफोर बस्ती,ब्लाक रोड,महाहर रोड,होते हुए पूरे नगर व बाजार में घुमाई गई इस दौरान छात्र छात्राओं ने नारे के माध्यम से कहा कि सब पढे – सब बढे,आधी रोटी खाएगे फिर भी पढने जाएगे,मम्मी पापा भूल ना जाना समय से हमारा स्कूल में दाखिला कराना,जो अनपढ रह जाएगा व एक दिन पछताएगा,होगा यह राष्ट्र महान पढे लिखेगा जब हर इंसान,पढी लिखी जब होगी माता घर की बनेगी भाग्य विधाता,हर घर में खुशहाली होगी जिस घर में पढाई होगी,आदि उत्प्रेरक नारों से छात्र छात्राओ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।ब्लाक प्रमुख डां नीधी मौर्य ने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों का नामांकन शत् प्रतिशत कराएं।बताया कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व के साथ अहम भागीदारी होता है।शिक्षा से मानव अपने जीवन में सुधार लाता है।शिक्षा समाज के सार्वगींण विकास की अनमोल धरोहर व कुंजी है जो सभी तालों खोल देती है।खण्ड शिक्षाधिकारी उदयराज मौर्य ने कहां कि अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दे जिससे समाज का एक बेहतर और शिक्षित नागरिक बने युवक।नजदीक के विद्यालयों में समय से दाखिला कराकर सर्व शिक्षा अभियान का भागीदार बन एक सच्चे नागरिक का फर्ज अदा करें।प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार ने प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया है कुछ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय भी चयनित हुए हैं।जिसमें उत्कृष्ट शिक्षा के अनुभवी व योग्य शिक्षक शिक्षण कार्य संपादित कर रहें जो शिक्षा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापिक कर रहे।इस मौके पर प्रमुख डां नीधी मौर्य,एबीएसए उदयराज मौर्य,पू.मा.शि.सं.ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रा.शि.सं.ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव,एबीआरसी राजीव कुमार सिंह राजू, माया सिंह, प्रभांश कुमार, विपिन कुमार सिंह, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, भगवान पटवा, अंजली कन्नौजिया, सत्यवती मौर्य,अनिता सिंह, दुनिया राम, विरेन्द्र यादव, हेना शब्बीर, श्रीप्रकाश सिंह, सुबेदार राम, रामजी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।