गरूआ मकसुदपुर में मालती निर्विरोध और खजुहां में सचिदानंद 194 मतो से विजयी

गरूआ मकसुदपुर में मालती निर्विरोध और खजुहां में सचिदानंद 194 मतो से विजयी

जमानियां। स्‍थानीय विकास खंड में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के खजुहा और गरूआ मकसूदपुर गावं में हुए उपचुनाव में गरूआ मकसूदपुर गांव से निर्विरोध मालती देवी तथा खजुहा गांव में 194 मतो से सचिदानंद विजयी हुए।

ज्ञात हो कि विकास खंड के खजुहां वार्ड नं 1 तथा गरुआ मकसूदपुर द्वितीय वार्ड नं 7 के रिक्‍त पडे क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के दो पदों के लिए उपचुनाव का मत-गणना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे प्रारंभ हुई। जिसमें गरूआ मकसूदपुर गांव के वार्ड संख्‍या 7 की एक लौती प्रत्‍याशी मालती देवी पत्‍नी स्‍व. शिव मंगल को निर्विरोध घोषित कर दिया गया । वही खजुहां गांव के दो मतदान केन्‍द्रों पर 694 मत पडे जिसमें से 24 मत अवैध मत रहे। खजुहां गांव में हुए उपचुनाव में बाबूलाल पुत्र सामराज सिंह यादव को 238 मत तथा सचिदानंद पुत्र योगेन्‍द्र को 432 मत प्राप्‍त हुए। सचिदानंद ने बाबूलाल को 194 मतों से जीत हासिल की। आरओ डां संतोष कुमार ने विजयी प्रत्‍याशी को प्रामाण पत्र दिया । इस दौरान सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट आलोक कुमार, बीडीओं हरी नरायन आदि सहित भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रही।