गहमर के युवाओं ने सफाई कर्मीयों को दिखाया आईना

गहमर के युवाओं ने सफाई कर्मीयों को दिखाया आईना

गहमर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर गांव के गोविंद राय पट्टी में विगत एक वर्षों से नाली की सफाई ना होने के कारण आजीज मोहल्ले वासियों ने खुद कुदाल उठाकर सफाई कर जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आइना दिखाया।

गहमर गांव के गोविंद राय पट्टी में बिगत एक वर्ष से कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नही गया है। जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।कई बार संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराने के वावजूद कोई असर नही हुआ। सफाई कर्मचारी मिली भगत कर अपनी मोटी तनख्वाह निकाल मजे ले रहे है। जबकि शासन के लाखों रुपये सफाई कर्मचारियों के वेतन पर खर्च के वावजूद साफई व्यवस्था लगभग शून्य हैं। सफाई न होने से आसपास मोहल्ले में दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया। मोहल्ले वासियो का कहना हैं कि पिछले एक वर्ष से इधर कहीं भी कोई सफाईकर्मी नहीं आया और ना ही नाली की सफाई की गई। जबकि सफाईकर्मी ब्लाक में बैठकर बाबू का काम निपटाते हुए अधिकारियों के आवभगत में लगे रहते हैं। जिसका परिणाम यह है कि इधर की नालियां बजबजा रही हैं। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। बार-बार ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बावजूद भी पिछले एक वर्ष से एक भी सफाई कर्मी सफाई करने के लिए नहीं आया तो आजिज ग्रामीणों ने मंगलवार को खुद नाली और गलियों की सफाई कर सम्बंधित को आइना दिखाया। चेताया कि अगर सफाई कर्मियों द्वारा नियमित साफ सफाई नही की गई तो हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस संबंध में पूछने पर प्रधानपति दुर्गा चौरसिया ने कहाकि क्या करे एक तो इस बड़े गांव के लिए 15 सफाईकर्मी नियुक्त है। लेकिन कभी भी पूरे नहीं आते और जो आते हैं। वे भी थोड़ा बहुत इधर-उधर करके चले जाते हैं।