गहमर। जब जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों से मुह मोड़ लेते है। तो समाज मे कई ऐसे भी लोग है जो अपने काम के साथ साथ जनहित में जुड़े काम को करने का अपना कर्तव्य समझते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को गहमर थाने के पास जहाँ गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह अपने मातहतों के साथ सड़क पर जमा बरसात का पानी निकालते नजर आए। जहॉ प्रभारी निरीक्षक के इस काम की बखूबी तारीफ की जा रही है वही जनप्रतिनिधियों को कोसा भी जा रहा है।
रविवार से क्षेत्र में शुरू हुई बारिश सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। गॉव की गलियों के साथ साथ कई मुख्य मार्ग भी पानी से लबालब भरा पड़ा है। लेकिन इन समस्याओ से बेखबर जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे है। गहमर बस स्टैंण्ड से स्टेशन जाने वाली सड़क लगातार बारिश से पूरी तरह जलमग्न हो गई है। इस सड़क पर इतना पानी भर गया है कि लोगो के घुटने से ऊपर पानी आ रहा है। इस सड़क से लोग गहमर थाना, डिग्री कालेज, इण्टर कालेज, बैंक, डाकघर , बी एस एन एल आफिस सहित रेलवे स्टेशन को जाते है। पानी भर जाने से लोगो का आवागमन रुक गया था। जब इस समस्या का समाधान जनप्रतिनिधि नही कर पाए तो गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह खुद जनप्रतिनिधि बन कर मैदान में डट गए। जे सी बी के माध्यम से उन्होंने नाला साफ कराया एव जहा जहा पानी फस रहा था वहा सफाई कराई। गाँव के बिपिन सिंह, सत्येंद्र सिंह, गिरधारी, साकिब,रमेश मौर्य आदि लोगो का कहना था कि प्रभारी निरीक्षक के द्वारा कराया गया यह कार्य काबिले तारीफ है। इन्होंने सोये जनप्रतिनिधियो को आइना दिखाने का काम किया है। पुलिसिंग के साथ साथ इस प्रकार का सामाजिक कार्य इनकी कर्तव्यपरायणता को प्रदर्शित करता है।