गहमर में बनेगा राजकीय डिग्री कालेज

गहमर में बनेगा राजकीय डिग्री कालेज

गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र जमानियॉ में विद्यालय के अभाव एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जनपद आगमन के दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना की घोषणा की थी।

इस क्रम में 12 दिसम्बर को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने गहमर के ग्राम परमाराम पट्टी में पहुचकर आराजी संख्या-2769 नक्सा के अनुसार जमीन का चिन्हांकन कर कार्य का शुभारम्भ करने का निर्देश दिया। विधायक सुनिता सिंह ने गहमर में ग्राम परमाराम पट्टी में पहुचकर मुख्यमंत्री के घोषण पर महाविद्यालय निर्माण हेतु समीक्षा की। समीक्षा के दौरान भूमि पर महाविद्यालय बनने के बाद आवागमन की समस्या उत्पन्न होने पर वहा के कास्तकारो की भूमि एवं रास्ता निकालने व निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। ग्रामवासियों को विधायक ने आश्वस्थ किया कि एक सप्ताह के अन्दर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजकीय महाविद्यालय बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। रास्ते की समस्याओ को देखते हुए आस पास के कास्तकारो ने रास्ता देने का वादा किया और कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय बनने जा रहा है इससे महान कार्य क्या हो सकता है सभी ने सहयोग करने करने और कास्तकारो द्वारा 15 फिट का रास्ता देने हेतु 10 रूपये के स्टाम्प पर सरकार के पक्ष में लिखकर देने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने नक्सा के आधार पर कार्य में तेजी लाने हेतु उपजिलाधिकारी सेवराई को निर्देश दिया। मौके पर तहसीलदार एवं लेखपाल द्वारा नक्सा के आधार पर 2 दिन के अन्दर नापी कराकर जमीन पर चारो तरफ खुटागढ़ी कराने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द ही कार्य प्रारम्भ कराने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दुर्गा चौरसिया,क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह, गहमर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द, उपजिलाधिकारी मु0 कमर, तहसीलदार, लेखपाल एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।