गहमर में हुए विकास कार्य की जांच करने पहुँचे जिला विकास अधिकारी

गहमर में हुए विकास कार्य की जांच करने पहुँचे जिला विकास अधिकारी

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के गहमर गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य की दोबारा जॉच करने जिला विकास अधिकारी पहुॅचे तथा वहाँ कराये गये कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि गहमर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरते जाने एवं भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई थी। जिस के संदर्भ में उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच एक जांच समिति से कराने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को सुबह 10:00 बजे जांच समिति ग्राम पंचायत कार्यालय पर दोबारा पहुंची वहां से कागजों का अवलोकन करने के बाद समिति के सदस्यों ने गांव में बने शौचालय एवं रिबोर हैंडपम्प सहित सड़क आदि विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया ने बताया कि पंचायती चुनाव को देखते हुए कई लोग बेवजह झूठे आरोप लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों में अड़चन डाल कर विकाश कार्य मे अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं । इनके द्वारा मेरे उपर लगाए गए सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है। जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के उपरांत गांव में हुए विकास कार्यों की जांच की गई इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, एआर कोऑपरेटिव, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता अधिकारी, भदौरा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत आदि अधिकारीगण मौजूद रह