गुरु जी मोबाइल में ब्यस्त,बच्चें खेलने में मस्त

गुरु जी मोबाइल में ब्यस्त,बच्चें खेलने में मस्त

कंदवा(चन्दौली) । शासन के निर्देश के बाद भी शिक्षक विद्यालय समय के दौरान पठन पाठन के बजाय मोबाइल पर व्यस्त रह रहे हैं ।कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिग्घी में देखने को मिला ।
शासन का निर्देश है कि विद्यालय समय में पठन पाठन के बजाय मोबाईल पर आनलाइन रहने पर कार्यवाई की जाएगी ।लेकिन सभी आदेशों को दरकिनार कर बरहनी विकास खंड के डिग्घी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक रामआशीष कुमार सिंह सोमवार को विद्यालय समयावधि में दिन के करीब सवा नौ बजे बच्चों को पढाने की बजाय मोबाइल चलाने में व्यस्त थे तो वहीं बच्चे खेलने में व्यस्त थे । पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिग्घी में 48 बच्चों का नामांकन है तो वहीं प्रधानाध्यापक रामआशीष यादव , रामआशीष सिंह व अश्वनी गुप्ता सहित तीन शिक्षकों की तैनाती की गई है । विद्यालय पर सोमवार को मात्र 16 बच्चे उपस्थित थे तो वहीं विद्यालय पर दो शिक्षक मौजूद थे और एक शिक्षक अश्वनी गुप्ता अवकाश पर थे । इसके चलते विद्यालय पर केवल दो शिक्षकों के जिम्मे तीन कक्षाओं के पठन-पाठन की जिम्मेदारी थी । बावजूद इसके रामअशीष सिंह बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल मे व्यस्त थे तो बच्चे आपस में खेल में मशगूल थे। शिक्षक को शासनादेश का भी तनिक भान नहीं था। इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।