गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रर्दशन

गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रर्दशन

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलहीपुर के भुभुई यादव बस्ती को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है।जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया परन्तु समस्या के निदान सम्बन्धित कोई कार्यवाही नहीं की गयी। रविवार को गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर प्रर्दशन कर सम्बन्धित विभागी अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया।

विदित हो की भुभुई गांव के पप्पू यादव के मकान से अवधेश यादव के दरवाजे तक 800 सौ मीटर खड्डजे के मार्ग पर नाली निर्माण नहीं होने के कारण बराबर जल मग्न की स्थिति बनी रहती है।जिससे आने-जाने वाले राहगीर रास्ते से गुजरते समय कचरे में गिर जाते हैं तथा उनको गम्भीर चोट भी आ जाती है। इस मार्ग पर 25 परिवार के लोग निवास करते है,जिनके सामने वर्षो से नारकीय जीवन गंदगी गुजारना मजबूरी बन गयी है।इस मार्ग पर अगर थोड़ी सी भी बरसात का पानी आ जाएं तो पैदल गुजरना जी का जंजाल बन जाता है। ऐसी दुर्लभ दशा को देखते हुए उग्र ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। एकजुट होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये तथा ने एक स्वर कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें। प्रदर्शन में मुख्य रूप से समाजसेवी रामज्ञान यादव, रामअवध यादव, उदयभान, दिनेश, अजय, दीनानाथ, सुनील, सोनू, विजय, इंदल, रविकेश, मनीष, कृपाल, उमेश, नंदलाल, संतोष, संजीत, डब्लू, अजीत, नगीना, मुनीब, चन्द्रभान, अमरनाथ यादव, मुलायम यादव आदि लोग मौजूद रहे।