गेहूँ के खेत में दिखा तेंदुआ

गेहूँ के खेत में दिखा तेंदुआ

गाजीपुर। पूरे देश में इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है जिसके मद्देनजर लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं इसी लॉक डाउन के दौरान जनपद के नोनहरा थाना शक्कर पुर गांव में बुधवार की सुबह गांव वालों को गेहूं के खेत में एक तेंदुआ दिखाई दिया।

जिसकी जानकारी उन लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन को भी दिया। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य खुद मौके पर पहुंच ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए का लोकेशन देखा और फिर उसे पकड़ने के लिए गोरखपुर वन विभाग की टीम को बुलाया यह टीम करीब 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंची और इन लोगों ने तेंदुए के पकड़ने के लिए काफी मशक्कत किया इस दौरान यह लोग पहले 2 गाड़ियों मैं बैठकर तेंदुए के लोकेशन वाले स्थान पर गए लेकिन तेंदुए का कोई लोकेशन नहीं मिल पाया जिसके बाद वन विभाग की टीम ट्रैक्टर की मदद से उसे खोजना आरंभ किया इसी दौरान ट्रैक्टर चालक को तेंदुए के लोकेशन का पता चला जिसके बाद उसने तत्काल गोरखपुर से आई टीम को जानकारी दिया जिसके बाद टीम के एक्सपर्ट ने तेंदुए को गन की मदद से बेहोश किया लेकिन इस दौरान तेंदए बचने की बहुत कोशिश किया और बचाने की कोशिश में ही दो वन दरोगा को घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन टीम ने हार नहीं माना और तेंदुए को कब्जे में कर लिया जिसके बाद वन विभाग की टीम उसे पिंजरे में डालकर अपने साथ ले गई। तेंदुए की जानकारी होने पर कई गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे जिसके वजह से लार्ड डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के धज्जियां उड़ती दिखी।