गोल्ड मेडल से नवाज़ी जायेंगीं शिवानी सिंह

गोल्ड मेडल से नवाज़ी जायेंगीं शिवानी सिंह

ज़मानियां। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की वर्ष 2019 की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने पर स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की परास्नातक अर्थशास्त्र की छात्रा शिवानी सिंह को विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में स्वर्णपदक से नवाजा जाएगा।

इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार को जारी पत्र से हुई। डॉ. कुमार इसी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष के रूप में लंबे समय से कार्यरत रहे हैं। उन्होंने 12 जुलाई 2019 को वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया है। शिवानी की इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि शिवानी शांत, एवं गंभीर अध्येता के रूप में विभाग में जानी जाती है। उसने इस उपलब्धि से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूँ कि उसे जीवन में हर वांछित सफलता प्राप्त हो।
होनहार शिवानी सिंह जनपद चंदौली की ग्रामसभा जलालपुर के सम्पन्न किसान एवं समाजसेवी अजीत कुमार सिंह की पुत्री हैं और इनकी माता श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह सुगृहिणी। शिवानी ने हाई स्कूल परीक्षा सी. बी. एस. सी .बोर्ड से सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानियां कस्बा, इंटरमीडिएट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से सम्बद्ध एस .आर. डी. जी .आइ. सी .मेदनीपुर करण्डा गाज़ीपुर, बी .ए .एवं एम. ए .अर्थशास्त्र की परीक्षा हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से उत्तीर्ण किया है। शिवानी को एम. ए. अर्थशास्त्र की उपर्युक्त परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल हुए जो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में सर्वोच्च है जिससे उसे गोल्ड मेडल प्रदान किया जाना है। शिवानी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता , गुरुजनों डॉ.शरद कुमार , डॉ. (श्रीमती) अरुंधती त्रिवेदी, डॉ. ओमप्रकाशलाल श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह , मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि वर्ष 2006-2007 में महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में तत्कालीन प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ‘शिक्षक श्री ‘ने घोषणा की थी कि जो भी छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे उन्हें ग्यारह हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसका संज्ञान संस्था की प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव को कराया गया। गोल्डमेडिलिस्ट शिवानी सिंह को उन्होंने ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की। महाविद्यालय आइ. क्यू .ए .सी .सेल के प्रभारी एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार, रोवर्स प्रभारी एवं इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, एन. सी .सी., ए. एन .ओ. कैप्टन (डॉ)अंगद प्रसाद तिवारी,लेखाकार सत्यप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ त्रिलोकी नाथ यादव, पूर्व उपाध्यक्ष द्वय छात्रसंघ सुनिल कुमार चौरसिया, सतीश जायसवाल, वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों अन्नू गुप्ता अध्यक्ष, रौशन सिंह उपाध्यक्ष, राहुल यादव महामंत्री, संदीप शर्मा पुस्तकालय मंत्री आदि ने शिवानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।