गोवंश आश्रय केंद्र में पशुओं स्थिति दयनीय,ग्रामीणों में आक्रोश

गोवंश आश्रय केंद्र में पशुओं स्थिति दयनीय,ग्रामीणों में आक्रोश

गहमर। तहसील क्षेत्र के अमौरा में पानी टंकी मे संचालित गोवंश आश्रय केंद्र मे पशुओ के मरने का सिलसिला पिछले कई दिनो से जारी है।अब तक दो दर्जन से ऊपर पशुओं का चारा एवं दाना पानी के अभाव मे मौत हो गई।ग्रामीणो में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।

तहसील क्षेत्र के अमौरा पानी टंकी में लगभग साठ की संख्या में पशु अभी रखे गई है। जो चारा एवं पानी के अभाव में मरने के कगार पर आ गये है। लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद शासन प्रशासन आँख बंद कर इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। पशुओं को खिलाने पिलाने के लिए ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन चारा पानी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण एक एक करके भूख से तड़प तड़पकर करीब दो दर्जन से ऊपर पशुओं की मौत हो चुकी है। पानी टंकी परिसर में लगातार हो रहे पशुओं की मौत और गंदगी के साथ दुर्गध और समुचित चारा पानी की व्यवस्था ना होने से ग्रामीण आक्रोशित है। ग्राम पंचायत अधिकारी विमलेश प्रजापति को फोन किया गया तो उनका फोन ऑफ मिला। शासन द्वारा पशु चारा के लिए प्रति पशु धनराशि मिल रही है। वावजूद इसके सम्बंधित अधिकारी पशु चारे की राशि मे भी बंदरबाट कर रहे हैं। अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है और जो पशु बचे हुई है वह भी मरने के कगार पर है। शिकायत के वावजूद कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। इस बाबत ए डी ओ एस टी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शासन से पशु चारा के लिए प्राथमिक राशि आ गयी। आश्रय केंद्र में समुचित पशुचारा पानी की व्यवस्था की गई हैं। अगर कुछ शिकायते हैं तो जांचोपरांत जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।