ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस गौरवशाली दिन रहा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योग गुरू स्वामी रामदेव जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से हिन्दू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वामी विवेकानंद पुरस्कार 2017 -18 से सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में गाजीपुर जनपद के सुखदेव किसान महाविद्यालय के विनय गोस्वामी एवं राजकीय महिला पी. जी. कॉलेज की प्रीतम खरवार सम्मानित हुई। गाजीपुर जनपद से स्वामी सहजानंद पी. जी .कॉलेज के डा. विनय कुमार ओझा एवं स्थानीय नगर के स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पी.जी .कॉलेज से डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवेंद्र नाथ सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. मातेश्वरी प्रसाद सिंह एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं सहित एक लाख से अधिक की संख्या में उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों प्रबंधकों, प्राचार्यों, विशिष्टजनों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शास्त्री ने कहा कि यह सम्मान मेरे दो सौ स्वयं सेवक , सेविकाओं व संस्था का सम्मान है। सेवा से पवित्रता आती है इसे मैंने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अनुभव किया है जो अनुभूति के स्तर पर मन मस्तिष्क पर प्रभावी है। मैंने बापू बाज़ार लगाकर गरीबों को सम्मान से जीने के उद्देध्य से न्यूनतम मूल्य लेकर उनकी आवश्यकता की वस्तुएं अपने महाविद्यालय परिवार के सहयोग से पूर्ण किया है जो मुझे संतोष प्रदान करता है। मैं ईश्वर को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम से जोड़ा। वही उनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक लछि राम सिंह यादव ने महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी को उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें महाविद्यालय में भी पुरष्कृत करने का कार्यक्रम कराने की घोषण की और ढेरों बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है और इसे उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा।