गौशाला पहुँचे क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष,दी चेतावनी

गौशाला पहुँचे क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष,दी चेतावनी

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाबा गोरखनाथ गौशाला हुरमुजपुर हाल्ट पर रविवार को पहुंचे जहां गौशाला के प्रबन्धक लौजारी बाबा से मिलकर गौशाला की ब्यवस्था के बारे में जानकारी लिया गया।

पिछले कई दिनों से बाबा द्वारा जानकारी मिल रही थी कि सुविधा के अभाव में गौशाला दम तोड़ रहा है इस आग्रह पर जिला अध्यक्ष पहुंचे और वहां पहुंचने के बाद बाबा से बातचीत की तो बाबा ने बताया कि जो पिछले बीस वर्षों से गौशाला संचालित है जिसका पंजीकरण संख्या 354 है। सुविधा के अभाव में गौशाला अपना दम तोड़ रहा है। जबकि सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं एवं सहयोग प्रशासन को उपलब्ध हो रही है जिसका शासन के लोग बंदरबांट कर रहे हैं और गौशाला तक कुछ भी सहायता नहीं पहुंच पा रही है। उपजिलाधिकारी से बात करने पर बी.डी.ओ.के ऊपर और बी.डी.ओ.से बात करने पर उपजिलाधिकारी के ऊपर टाल दिया जाता है और शासन के द्वारा प्रदत्त धनराशि और सहयोग उपजिलाधिकारी एवं बी डी ओ के बीच बंदरबांट किया जाता है।इस पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा दी जा रही सुविधा गौशाला तक नहीं पहुंची तो 25 जून मंगलवार को उपजिलाधिकारी जखनियां का घेराव कर जवाब मांगा जायेगा। अगर इसका समुचित जवाब नहीं मिला तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा सड़क पर उतरकर विरोध करने का काम करेगी। इस मौके पर अश्वनी सिंह, प्रवीण सिंह, रमेश चौबे, लौजारी बाबा, शिवम सिंह, मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।