जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी कृष्णा सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र राजनारायण सिंह को वाराणसी के लंका थाने की पुलिस द्वारा 23 मई को पीजी कालेज के प्राचार्य से रंगदारी मांगने के आरोप में असलहा दिखाकर जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है।
शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ग्रामीणों संग सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी पर धमक गए।भीड़ देख पुलिस सकते में आ गई।सूचना पाकर कोतवाल दिलीप सिंह दल बल के साथ पहुंच गए और क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित ग्रामीणों से वार्ता किए।ग्रामीणों का आरोप था कि जब 21 मई को चौकी पुलिस के सहयोग से वाराणसी के लंका थाने की पुलिस बिट्टू को पकड़ कर ले गयी तो उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ लेकिन 23 मई को हिन्दू पीजी कालेज के प्रचार्य डीएन सिंह से रंगदारी मांगने के आरोप में असलहा दिखाकर जेल भेज दिया गया जो न्याय पूर्ण नहीं है। ऐसी घटनाओं से ही पुलिस के प्रति लोगों में विश्वाश कम होते जा रहा है। घंटो चले वार्ता के बाद कोतवाल ने ग्रामीणों को आश्वश्त किया कि लंका पुलिस से वार्ता कर कृष्णा सिंह उर्फ बिट्टू को न्याय दिलाने की कोशिश की जायेगी साथ ही पीजी कालेज के प्रचार्य से भी घटना के बारे में वार्ता किया जाएगा। तब जाकर ग्रामीण 1:30 बजे गांव लौट गये।