जमानियां। स्थानीय तहसील के लघु एवं सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्रथम किस्त दिए जाने की कवायद तेज हो गई है। दिसंबर से मार्च की किस्त फरवरी में जारी होगी। 258 गांव में क्षेत्रीय लेखपालों, रोजगार सेवक, ग्राम विकास विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी को पीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।
शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने पीएम किसान सम्मान निधि के संचालन के लिए नामित किए गए प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने न्याय पंचायत प्रभारियों को योजना के तहत भराये जा रहे फार्मों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि रिपोर्ट तहसील मुख्यालयों में उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित फार्म में कृषकों के डिटेल भरे तथा कृषक का आधार, बैंक अकाउंट विवरण, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर आदि इकट्ठा कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह ने बताया कि 2 हेक्टेयर से कम के किसान, जो किसी पंजीकृत सेवा में न हो, उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। बताया कि प्रथम किस्त 2 हजार रूपये लघु एवं सीमांत किसानों को भेजा जाना है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार, राहुल कुमार, भरत यादव आदि मौजूद रहे।
घर-घर जाकर किसानों से भरवाए जाऐ फार्म
किसानों का पंजीकरण करने के लिए कृषि विभाग 11 कर्मचारी, राजस्व विभाग के 59, ग्राम्य विकास विभाग के 21, पंचायती राज विभाग के 27 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों की टीम घर-घर जाकर किसानों के फार्म भरेगी। तहसील के करीब 258 गांव के लिए 16 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को लाभान्वित करने के लिए करीब 107 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।