घर में रहकर हम सब करें खुदा की इबादत-स्वयं सेविका बुशरा

घर में रहकर हम सब करें खुदा की इबादत-स्वयं सेविका बुशरा

जमानियां। मैं राष्ट्रीय सेवा योजना, हिंदू पी.जी.कॉलेज ,जमानियां की स्वयं सेविका बुशरा परवीन आप सभी को रमज़ान की हार्दिक बधाई देती हूं।रमज़ान के इस मुबारक महीने का आगाज हो चुका है। यह हनमुबारक महीना अपने साथ तमाम लोगों के लिए खुशियों का पैग़ाम लेकर आया है।

लेकिन वर्तमान समय में विश्व सहित हमारा देश कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।महामारी की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे देश में लाक डाउन करना पड़ा है, किसी प्रकार का प्रामाणिक इलाज़ मौजूद न होने के कारण भय और भयावहता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बचाव ही एकमात्र इलाज है। कहते हैं कि इस पाक महीने में जो भी दुआ की जाए वह कुबूल होती है। मैं आप तमाम लोगों से अपील करती हूं कि इस मुबारक महीने में अपने घरों पर रहकर इबादत करें और सभी खास व आम लोगों की सलामती के लिए दुआ कीजिए।मैं देश में निरंतर इस वायरस से बचाव के लिए कार्य करने वाले योद्धाओं को कोटिशःनमन करती हूं जो दिन रात को एक किए हमारी सुरक्षा, जीवन रक्षा में अपने को लगाए हुए हैं। तो आइए हम सभी मिलकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य का पालन करें और इन योद्धाओं का साथ दें।अपने घरों से न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए असहाय लोगों की मदद करें। मैं अपने प्राचार्य जी, सभी शिक्षकगणों और एन.एस.एस.के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री सर, डा.अरुण कुमार सर एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सर द्वारा सिखलाए गए मानवीय व्यवहार के सापेक्ष आप सब के बीच यह अपील इस उम्मीद और विश्वास के साथ लेकर आई हूं कि आप सरकार एवं क्षेत्रीय प्रशासन के हुक्म का पालन करते हुए घरों में रहते हुए रमज़ान की दुआ, मिन्नतें किया करेंगे।खुदा सबको सलामत रखें इसी कामना के साथ मैं सभी को ईद मुबारक की अग्रिम मुबारकबाद देती हूं।मेरी अपील को पढ़ने और अमल करने के प्रति संजीदा होने के लिए मैं आप सबके प्रति धन्यवाद् करती हूं।जय हिन्द।