चयनित किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड

चयनित किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड

गहमर। नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल योजना वर्ष 2019-20 में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं कृषक गोष्ठी शेरपुर ग्राम सभा में प्रथम चरण के कार्यक्रम का आयोजन मा कामाख्या धाम परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर सिंह कुशवाहा द्वारा सभी चयनित किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक एवं तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार सेठ ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। किसानों को मृदा सुधार के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंंद्र आशापुर से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ एन पी सिंह ने कृषि विविधीकरण में पशु पालन, मधुमक्खी पालन, व औद्योगिक फसलें आलू, मटर की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से आलू की बुवाई करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखने बीज का सही चयन करना एवं बुवाई के लिए अनुकूल समय के साथ बीज की देखरेख एवं रखरखाव की भी जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि इंद्रेश कुमार वर्मा ने विभाग द्वारा संचालित बीज ग्राम योजना, किसान पारदर्शी योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के साथ कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक पर चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर सिंह कुशवाहा ने सभी चयनित किसानों को मृदा प्रशिक्षण स्वास्थ्य कार्ड देते हुए उन्हें तकनीकी तौर पर खेती के प्रति जागरूक करने के साथ कृषि में तकनीक का प्रयोग करते हुए उन्नत किसान बनने व रोजगार परक बनाने के लिए अपील किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिपिन बिहारी उपाध्याय एवं संचालन तकनीकी सहायक उदय राज ने किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शेरपुर बबुआ उपाध्याय, जनरल सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, शंकर जी सिंह, प्रेम शंकर तिवारी, बृजेश उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सच्चिदानंद पांडेय आदि लोग मौके पर मौजूद हैं।