चारा काटने में नाबालिग का हाथ कटा

चारा काटने में नाबालिग का हाथ कटा

जमानिया। स्‍थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरायमुराद अली गांव में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पशुओं के लिए चारा काट रहे नाबालिक मशीन में बांया हाथ फंस जाने से कट गया। जिसे आस पास के लोगों ने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया। जहां से उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

नाबालिक 16 वर्षीय श्रवण पासी पुत्र मोती पासी परिवार के सदस्‍यों के साथ पशुओं के लिए चारा काटवाने में मद्द कर रहा था कि अचानक पुआल लगाते समय उसका हाथ फंस गया और मशीन में चला गया। जिससे उसका बांया हाथ कट गया। जिसके बाद खून का रिसाव देख चिख पुकार मच गया और घायल श्रवण को परिजनों ने आनन फानन में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर तैनात डाक्‍टर रूद्रकांत सिंह ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घायल 16 वर्षीय श्रवण पासी के पिता मोती पासी भूमिहिन खेतीहर मजदूर है और परिवार का भरण पोषण करते है। परिवार की गरीबी के चलते ही नाबालिग श्रवण का पढने में मन नहीं लगता था और उसने पढ़ाई छोड़ कर परिवार का हाथ बटाने का निर्णय लिया था।