चार अभियुक्‍तों गिरफ्तार

चार अभियुक्‍तों गिरफ्तार

जमानिया। क्षेत्र में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे जिलाधिकारी के बाला जी ने कसेरा पोखरा के ईट भट्टे का मौका मुआयना किया तथा करमहरी गांव स्थित ईट भट्टे में उनके नेतृत्व में छापा मारी की गयी और करीब 3 हजार लीटर लहन बरामद कर नष्‍ट किया गया। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को जिलाधिकारी के बालाजी, एसडीएम, सीओं और पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौजूद कसेरा पोखरा के भट्टा पहुंचे। जहॉ उन्‍होंने मौका मुआयना किया अौर फिर काफिला करमहरी गांव स्थित इंट भट्टा पहुंचा। जहां बड़ी मात्रा मे लहन बरामद किया गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से खुदाई करवायी और करीब 3 हजार लिटर का लहन सहित केमिकल नष्‍ट किया। वही जिन जगहो से लहन बरामद किया गया है वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी है। प्रशासन की आेर से चल रहे इस कार्यवाही से भट्टा संचालकों में हडकंप मचा हुआ है और भट्टों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संबंध में सीओ डां तेजवीर सिंह ने बताया कि करमहरी गांव से चार अभियुक्‍तों को पकड़ा गया है। वर्तमान समय में पुछताछ की जा रही है। जिसके बाद नियमसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने चेताया कि किसी भी किमत पर भट्टो पर अवैध शराब नहीं बनने दी जाएगी। बताया कि भट्टा मालिकों पर भी एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।