चुनाव ड्यूटि-बिमारी का नहीं चलेगा बहाना, स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित

चुनाव ड्यूटि-बिमारी का नहीं चलेगा बहाना, स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विभागो के कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटि लगायी गयी है।

जनपद में 19 मई को लोक सभा का मतदान होना  तय है  तथा 23 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित है। आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विभागो के कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटि लगायी गई है। अक्सर यह देखा जा रहा है कि प्रत्येक दिन चुनावी ड्यूटि में लगाये गये कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह की बिमारियों का बहाना बनाकर ड्यूटि कटवाने के सम्बन्ध में प्रार्थाना पत्र दिये जा रहे है। अगर यही प्रक्रिया चलती रही तो जनपद में मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराना असम्भव होगा।
उक्त के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसियां नेे संज्ञान में लेते हुए यह निर्देश दिया कि इस तरह के कर्मचारियों जो अपनी बिमारी का बहाना बनाते हुए  मतदान डयूटि से नाम हटवाना चाहते है उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम गठित की गयी जिसमें एक्सपर्ट चिकित्सको के अलावा एक्स-रे, आर्थाे, सर्जन,डाईग्यनोश, स्पर्ट की तैनाती की गयी है। टीम द्वारा  इस तरह के कर्मचारियों  का सघन जॉच कर फिट/अनफिट होने की रिपोर्ट तीन प्रतियों में प्रस्तुत किया जायेगा । जॉच के दौरान अगर कोई भी कर्मचारी अनफिट पाया जाता है तो सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष का
उत्तरदायित्व  होगा कि वो अब तक इस तरह के पेशेंट कर्मचारियों  को कार्यालय में बैठा कर बिना कार्य कराये वेतन दे रहे है। कार्यालयाध्यक्ष इसका कारण स्पष्ट करेगे।