चौथे दिन भी पूरा नहीं हो सका सेतु मरम्‍मत का कार्य

चौथे दिन भी पूरा नहीं हो सका सेतु मरम्‍मत का कार्य

जमानिया। स्थानीय क्षेत्र को जनपद से जोड़ने वाला वीर अब्दुल हमीद सेतु मंगलवार की देर शाम मरम्मत कार्य हाइड्रोलिक प्रेशर जैक के सहारे चल रहा था। लिफ्टिंग के दौरान सेतु का स्लैब के उपरी सतह एवं नीचे अचानक 20 इंच की दरार पडने के साथ ही स्पैन का कांक्रिट का बना प्रोजेक्टर का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने लगा । जिसके बाद हड़कम्प मच गया और मरम्मत में लगे इंजीनियरों, कर्मचारियों ने काम ठप्प कर इसकी सूचना तुरंत एनएचएआई सहित सभी संम्बन्धित अधिकारी को दे दी।

इसको लेकर आज बुधवार की सुबह तक काम बंद रहा। विशेषज्ञों की माथापच्चीसी एवं सीनियर इंजीनियरों की सलाह के बाद दोपहर को स्पैन में जहाँ दरार आ गयी थी, उसे दुरुस्त करने के लिए ड्रिल मशीन से स्लैब के ऊपरी सतह को तोडने का काम शुरू किया गया । टीम सहित अन्य लोगों को लगा कि शायद आज एक तरफ के हिस्से का काम पूरा हो जायेगा, लेकिन सबकी उम्मीदों पर पानी फर गया । लिफ्टिंग के दौरान उपरी एवं निचले हिस्से में दरार होने के बाद मरम्मत में जुटे इंजीनियर बराबर ब्रिज एक्सपर्ट से सलाह लेते रहे । सेतु के निर्माण में देरी की वजह से राहगीरों सहित अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार चौथे दिन भी सेतु मरम्मत का कार्य जारी रहा । काफी धीमी गति से काम होने से लोगों में निराशा बढ़ती जा रही है लेकिन जोखिम भरे कार्य को सहेजता से करने में कर्मचारी जुटे हुए है