गाजीपुर। आयुक्त परिवहन उ0प्र0 शासन पी०गुरुप्रसाद
ने रविवार को सैदपुर तहसील अन्तर्गत मलिकपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर पर चौपाल लगाकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास, छात्रवृत्ती, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, का स्थलीय सत्यापन किया एवं आवास एवं शौचालय की गुणवत्ता ठीक न होने पर जॉच का निर्देश दिया तथा बिजली के पोल पर तार न लगे होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अबिलम्ब तार लगाने का निर्देश दिया। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रोवेसन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि बुधवार को कैम्प लगाकर छुटे हुए पात्र लाभार्थियो का चयन करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ का लाभ दिया जाय। सचिव लेखपाल एवं सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी कैम्प में उपस्थित रहेगे। परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि जिसके खाते में द्वितीय किस्त का पैसा बाकी है उसे तत्काल पैसा भेजने का निर्देश दिया।
उन्होने चौपाल के पश्चात् सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर के निरीक्षण में ओ0पी0डी0/आपरेशन थियेटर, नेत्र विभाग, महिला प्रसव कक्ष, दवाओ की उपलब्धता की जानकारी ली। तत्पश्चात् विकास खण्ड सैदपुर में समाधान दिवस के प्रकरणो एवं अन्य लम्बित प्रकरणो की समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात् पशुचिकित्सालय के भवन का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि जर्जर भवन को अविलम्ब निस्तारित कराने का निर्देश दिया। विकास भवन
गाजीपुर के पास बन रहे आडिटोरियम हाल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाय। परिवहन आयुक्त ने लो0नि0वि0 निरीक्षण गृह में समीक्षा के दौरान जनपद में कराये जा रहे सभी विकास कार्यो का बारी बारी जानकारी लेते हुए अधूरे पड़े कार्यो को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के.बालाजी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी, पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।