मरदह।बलिया लोकसभा 72 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान सांसद भदोही वीरेन्द्र सिंह मस्त का मरदह ब्लाक के विभिन्न गांवो में नामांकन के बाद प्रथम चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया है।
ब्लाक के गांई,हैदरगंज,कन्सहरी,ड़ोडसर ,सिगेंरा, इंदौर, दुर्खुर्शी गांव सहित लोकसभा क्षेत्र के कटया,खेताबपुुुुर,बहादुरगंज में किया गया।सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता विरेन्द्र राय ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह चुनाव जाति धर्म से अलग विकास के बल पर जनता ने मत देने का मन बना लिया है।केन्द्र में नरेन्द्र मोदी तो बलिया में विरेन्द्र सिंह मस्त तय है।वरिष्ठ नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि देश के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा सिर्फ मोदी सरकार में निहित है हम राष्ट्र के सम्मान के सवाल पर किसी से समझौता नहीं करगे।लोकसभा सभा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महाराष्ट्र में हुये नक्सली हमले के लिये सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ की सरकार व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि छत्तीसगढ की सरकार नक्सलियों को आश्रय दे रही है क्योंकि नक्सलियों ने सरकार बनाने में उनकी मदद की थी।भाजपा की नीति नक्सलियों के खिलाफ जहां एक आंख फोड़ने पर दोनों आंख फोड़ने की थी वहीं छत्तीसगढ़ सरकार उनकी दोनो आंख दे देने की बात करती है।राहुल गांधी और कांग्रेस को इसके लिये देश से माफी मांगनी चाहिये।छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों पर बयान देते हुए कहा था की नक्सली हमारे अपने हैं हम इनके साथ मिलजुल कर काम करेंगे तो अब कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगना लाजमी है कि लाल आतंक को कांग्रेस ने प्रश्रय देने का काम किया है एनडीए सरकार ने नक्सलियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई थी छत्तीसगढ़ में नक्सली लाल आतंकवाद का केंद्र हैं।भाजपा सरकार में पूरे विश्व में सेना का सम्मान बढ़ा।गांव गरीब किसान के चहुमुखी विकास कि योजनाओं का धरातल पर उतारा गया जो पिछले सरकार में संभव नहीं होता था।देश के सार्वगींण विकास के लिए नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के सम्मान के लिए भाजपा को वोट देने का अपील किया।इस मौके पर डां मोहन सिंह,दयाशंकर सिंह,रमेश सिंह, बलवीर सिंह मुन्ना,सर्वजीत सिंह,पारस सिंह, करमवीर सिंह गुड्डू प्रधान, कमता सिंह,विरेन्द्र सिंह,महेश सिंह,मुन्ना सिंह,शिवचन्द्र गुप्ता, जनार्दन सिंह, घनश्याम सिंह छोटू,अभय सिंह,धनंजय ओझा,जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, वीरेन्द्र राय, धनंजय चौबे, चन्द्रभान सिंह,धर्मेन्द्र नाथ राय,प्रवीण पटवा,अभिषेक सिंह,धीरज तिवारी,जयशंकर पाण्डेय,टिकू सिंह,लल्लन सिंह,अजय सिंह,अरविंद सिंह, संजीव कुमार जायसवाल डिम्पल,शशीप्रकाश सिंह,नीरज सिंह,नितीश मिश्रा विस्तारक,त्रिपुरारी पासवान,राजेश पासवान,रामअशीष गुप्ता,हीरा राजभर,सोनू सिंह,प्रदीप सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।