छात्राआें ने निकाली बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता रैली

छात्राआें ने निकाली बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता रैली

ज़मानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन शनिवार को शिविरार्थियों ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता रैली निकाली।

स्‍थानीय रेेेेलवे स्‍टेशन पर बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के तहत जागरूकता रैली को हरी झंडी द‍िखा कर प्राचार्य अक्षयवट पाण्‍डेय ने रवाना क‍िया। रैली महाविद्यालय से विभिन्‍न गली मोहल्‍लों से होती हुई स्‍थानीय रेलवे स्‍टेशन, बरूइन गांव तक गयी। जहॉ सात टोली बना कर रैली को वि‍भाजित किया गया। सभी टोली के टोली नायकों के साथ टोली विभिन्न मोहल्‍लों में गयी और डोर टू डोर जा कर जागरूक किया। वही कुछ टोली सार्वजनिक स्‍थानों पर लोगों को जागरूक करती नजर आयी। जिसके बाद रैली वापस महाविद्यालय पहुंची जहॉ आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम कें प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि बच्ची का जन्म एवं उसका लालन पालन बिना किसी भेद भाव के  किया जाना चाहिए ताकि वह इस देश की गौरवान्वित नागरिक बन सके। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. श्याम सिंह, इस कार्यक्रम में संजय शर्मा, नीतू जायसवाल, निधि , जय शंकर, पूनम सिंह, पंकज श्रीवास्तव तथा समस्त प्रवक्तागण मौजूद रहे।