छात्राओं ने डोर टू डोर जाकर किया जागरूक

छात्राओं ने डोर टू डोर जाकर किया जागरूक

जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को संक्रामक रोग से बचने के लिए महाविद्यालय प्रांगण से रैली निकालकर छात्राओं ने डोर टू डोर लोगो को जागरूक किया।

जागरूकता रैली को प्राचार्य अक्षयवट पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हल्की बारिश के बीच रैली हेतिमपुर गांव के विभिन्न में गली मोहल्ले से होती हुई गुजरी इस दौरान छात्राएं नारे लगा रहे थे रैली को सात टोलिया में विभाजित किया गया था, गांव में घुसते ही टोली नायक अपने टोली के साथ डोर टू डोर जाकर संक्रमण रोगों से बचाव के तरीके बताएं तथा इन रोगों से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सिंह अरविंद सिंह, संजय शर्मा, नीतू जायसवाल, निधि कुमारी, जयशंकर, पंकज श्रीवास्तव, पूनम सिंह आदि सहित महाविद्यालय के छात्राएं मौजूद रहे।