छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र का अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 24 सितम्बर तक

छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र का अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 24 सितम्बर तक

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2019-20 पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9, 10 का छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन पत्र आनलाईन भरा जा चुका है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन भरे गये आवेदन पत्र को प्राप्त करना, वेरीफाई करना, एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 24 सितम्बर, 2019 निर्धारित है।

इस तिथि के उपरान्त शिक्षण संस्था के स्तर पर किसी छात्र-छात्रा का डाटा लॉगिन पेडिंग नहीं होना चाहिए। समस्त छात्रवृत्ति डाटा को वेरीफाई अथवा रिजेक्ट किया जाना आवश्यक है।उक्त सम्बन्ध में जनपद के पूर्वदशम् कक्षा 9, 10 से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि 24 सितम्बर,2019 तक छात्र-छात्राओं के समस्त छात्रवृत्ति डाटा को आनलाईन रिसीव करते हुए वेरीफाई करके अग्रसारित करना सुनिश्चित करें अन्यथा उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त डाटा अग्रसारण हेतु लम्बित रहेगा तो वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगा और सम्बन्धित शिक्षण संस्था व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें।