जनपद के टॉप-टेन अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली जानकारी

जनपद के टॉप-टेन अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली जानकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में अभियेाजन की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता, ए0पी0ओ0 उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के न्यायालयो में न्यायालयवार वादो की समीक्षा की गयी एवं जनपद के टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में विशेष चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारी/अधिकारी, सार्वजनिक सम्पत्ति अधिनियम, अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम, गम्भीर अपराध, आबकारी अधिनियम,शस्त्र अधिनियम, गुड्डा एक्ट एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा के वादो के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिवक्ताओ को मुकदमो की पैरवी कानून के दायरे एवं कानून से जो अधिकार प्राप्त है उसी में रह कर कार्य करने का निर्देश दिया।