गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्या ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में 19.08.2019 से आयुष्मान लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाक के सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्रों पर निर्धारित है, जो कि 27.08.2019 तक चलेगा।
इनमें उन लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा, जिनके आयुष्मान भारत का पत्र प्राप्त है। समस्त लाभार्थियों से अनुरोध किया जाता है कि जिनको गोल्डेन कार्ड बनवाना है वो नियम तिथि के दिन उक्त स्थल पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य का पत्र व आधार कार्ड या राशन कार्ड के साथ में लेकर उपस्थित होवे। उन्होने निर्देशित कि है कि लाभार्थी को गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु आशा बहु को अपने ब्लाक के समस्त आयुष्मान लाभार्थी को एक दिन पूर्व सूचना देकर कैम्प दिवस के दिन गोल्डेन कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित किया जाय। जिसमें 19 अगस्त को मु0बाद, जखनियॉ एवं कासिमाबाद, 20 अगस्त को गहमर, सुभाखरपुर, मरदह 21 अगस्त, 2019 को जिला महिला चिकित्सालय गाजीपुर, में अमित उपाध्याय, सैदपुर ब्लाक में डा0 जितेन्द्र दूबें, एवं बिरनो में अशोक कुमार, 22 अगस्त, 2019 को जमानियॉ, देवकली एवं करण्डा में अमित उपाध्याय, 24 अगस्त को ब्लाक भदौरा, मिर्जापुर(सादात) एवं गोड़उर, 26 अगस्त को रेवतीपुर, मनिहारी, एवं बाराचवर, में कैम्प के माध्यम से गोल्डेन कार्ड लाभार्थियों का बनाया जायेगा। सहायता हेतु कामन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक शिवानन्द उपाध्याय, मो0 नं0-9453282631 के द्वारा प्रत्येक ब्लाक का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु जानकारी देगे।