ग़ाज़ीपुर। 2011 में हुए जातिगत एवं आर्थिक आधार पर गणना के आधार पर भारत सरकार ने पिछले साल आयुष्मान भारत योजना लांच किया था। जिसमें लाभान्वित लोगों को ₹5 लाख तक का निशुल्क इलाज का व्यवस्था किया गया है। इस योजना में जनपद में कुल 1.4 लाख लोग लाभान्वित हुए थे।
जिसके बाद से ही बहुत सारे ऐसे लोग जो इस सर्वे में शामिल तो थे लेकिन आयुष्मान योजना में उनका नाम नहीं था ।ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड जिस पर आयुष्मान योजना के तरह ही लाभ है की योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत कुल 11915 जन आरोग्य कार्ड जनपद को प्राप्त हो चुके हैं। जिन का वितरण ब्लॉक स्तर पर शुरू हो चुका है आज इसी क्रम में भावर कोल ब्लॉक के गोडउर स्वास्थ्य केंद्र पर मोहम्दाबाद की विधायक अलका राय ने लाभार्थियों को इस योजना का पत्र बांटा।इस अवसर पर विधायक अलका राय ने कहा कि इस योजना से गरीब तबके के लोग जो गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे । उन्हें अब इस योजना का लाभ मिल जाने से उनका भी इलाज संभव हो पाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में कुल 11915 मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिनका वितरण भी ब्लॉक स्तर पर शुरू हो चुका है ।आज गोडउर में लाभार्थियों को विधायक अलका राय के हाथों पत्र का वितरण कराया गया है।उन्होंने बताया कि इस योजना में सैदपुर 1153, देवकली 288, सादात 489, मनिहारी 1157, जखनियां 775, सुभाकर पुर 741 ,जमानिया 923, भदौरा 1142, रेवतीपुर 455, बिरनो 330 ,करंडा 917, मोहम्मदाबाद 672, गोडउर 1108, बाराचवर 602, कासिमाबाद 909, मरदह 252, कार्ड प्राप्त हो चुके हैं जिसे वितरण के लिए भेजा जा चुका है।