जरूरत पडी तो पुलिसिया कार्यवाई की होगी उच्चस्तरीय जांच : मनोज सिन्हा

जरूरत पडी तो पुलिसिया कार्यवाई की होगी उच्चस्तरीय जांच : मनोज सिन्हा

सुहवल। पूर्व केन्द्रीय रेल राज्य एवं संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा का काफिला आज दोपहर करीब दो बजे थाना क्षेत्र के सरैयां एवं कासिमपुर गाँव पहुँच दोनों गाँव के ग्रामीणों के बीच बीते दिनों हुए संघर्ष को भुला आपसी भाई-चारे के मिलजुलकर रहने का आह्वान किया ।

दोनों गाँव में बारी-बारी पहुँच चौपाल के माध्यम से दोनों गाँव के महिलाओं, पुरुष, बच्चे, युवतियों की व्यथा का दर्द सुना ,इस दौरान महिलाओं, पुरुषों ने मनोज सिन्हा के सामने पुलिस पर दविश के नाम पर गाँव में घरों में घुसकर तोड-फोड आदि के भी गंभीर आरोप लगाए, जिसे उन्होंने गंभीरता पूर्वक सुना, इस दौरान पिडित गांव के लोगों से कहा कि,जरूरत पडी तो इस पूरे पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जिन लोगों को प्रताडित किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रदेश शासन से अनुरोध कर न्याय दिलाने ला काम किया जायेगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि अब पुलिस के तरफ से गाँव के किसी लोगों का उत्पीड़न नहीं होगा । पूर्व रेल राज्य एवं संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने आह्वान किया कि आपसी मतभेद भुला एक दूसरे का सहयोग करें, उन्होंने कहा कि आगे बढने का एक ही रास्ता है सहयोग बिना स्वार्थ के कहा कि शिक्षित समाज में सभ्य लोगों से ही हम स्वस्थ परम्परा का निर्वहन कर सकते है । इस अवसर पर भाजपा महामंत्री ओंमप्रकाश राय, सरैयां प्रधान गुड्डू बिन्द, गरूआमकसूदपुर प्रधान पति संजय राय मंटू ,अशोक बिन्द, कृष्णा राय,मुटुर राय ,उमा राय आदि लोग मौजूद रहे ।