गहमर। तहसील क्षेत्र के उसिया यूनियन बैंक की आपूर्ति के लिए लगाया गया 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के हाईटेंशन तार अति जर्जर हो गए है और खंभे से ज्यादा नीचे है जिससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।
उसिया यूनियन बैंक से महना गाँव की तरफ आने वाला मुख्य मार्ग है। रास्ते के पास ही बैंक और आसपास के घरों के सप्लाई के लिए लगाया गया हाईटेंशन तार अति जर्जर हो गया हैं और हवा चलने पर स्पार्क करते रहता है। अगर जल्द ही हाईटेंशन तार बदला नहीं गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगो को यूनियन बैंक में प्रतिदिन अपने लेन देन के लिए आवागमन रहता है। ऐसे मे हाइटेंशन तार जर्जर और अत्यधिक नीचे होने से आम जनमानस सहित बैंक कर्मियों को भी खतरा बढ़ गया है। स्थानीय महना गांव निवासी पप्पू, अजय, अजीत कुशवाहा, उमेश पांडेय, सुनील राम आदि ने बताया कि हाईटेंशन तार खंभे से काफी नीचे है और ट्रांसफार्मर को सप्लाई देने वाला हाईटेंशन तार अति जर्जर है। कई बार हम लोगो द्वारा शिकायत के बाद भी अभी तक हाईटेंशन तार नहीं बदला गया हैं। जिससे बैंक आने जाने वाले ग्राहकों सहीत आम जनमानस एवं बैंक कर्मियों को भी जान का डर सताते रहता हैं। लोगो ने सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। चेताया कि अगर जल्द ही जर्जर बिजली तार बदलकर आपूर्ति बहाल नही की गई तो हम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।