जमानिया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में नगर स्थित रामचंद्र बाल भारती स्कूल में शनिवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जलियांवालाबाग हत्याकांड में दिवंगत शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी में विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार शैलेंद्र ने इस नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन बहुत दुखद घटना के साथ दर्ज है। वह वर्ष 1919 का 13 अप्रैल का दिन था जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेजों के हुक्मरानों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इस नरसंहार में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1500 से ज्यादा लोगों की जानें गई। इसी क्रम में जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव एवं गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100 वीं बरसी है। देश जलियांवाला बाग की 100 वीं बरसी पर शहीदों को याद कर रहा है।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विद्याशंकर तिवारी ने कहा कि आज के दौर में हमें सांप्रदायिक ताकतों से ऊपर उठकर एकजुट होकर राष्ट्र हित में सोचने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो सके। इस मौके पर प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडेय, संजय सिंह यादव, जितेंद्र पांडेय, हेमंत कुमार पांडेय, अरुण राय, अखिलेश कुमार पांडेय, प्रिती राय, अफजाल मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे।