जहां विखंडन होता है,वहां ताकत नहीं होती है -जिला विकास अधिकारी

जहां विखंडन होता है,वहां ताकत नहीं होती है -जिला विकास अधिकारी

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विकास भवन सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया।

सर्वप्रथम देश की दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डीआरडीए के परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा ने कहा कि हमारे देश में वीरों की कमी नहीं है। हमारा देश सैकड़ों वर्ष गुलाम रहा है इसका मूल कारण एकता की कमी रही है। सरदार पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज भारत की जो तस्वीर है उसमें पटेल जी के योगदान को राष्ट्र भुला नहीं सकता। जिला विकास अधिकारी एम लाल ने कहा कि जहां विखंडन होता है वहां ताकत नहीं होती है जब एकता थी तो भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी,प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी चंद्रभान सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।नेहरू युवा केंद्र के कलाकार राकेश कुमार तथा सुभाष राम ने उनके जीवन पर गीत प्रस्तुत किया।

उक्त मौके पर नेहरू युवा मंडल के पदाधिकारी, विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के एसीटी सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया तथा सभी के प्रति विकास भवन के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल पांडे ने आभार व्यक्त किया।