गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी व मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया तथा राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय मे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर मतदान में ई0वी0एम के साथ वी0वी0पैट प्रणाली से मतदान कराने की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आम जनमानस एवं राजनैतिक दलो, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों आदि को प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु स्ट्रांग रूम से निकाली गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट के कार्य प्रणाली प्रदर्शन के दौरान उसमें डमी सिम्बल का ही प्रयोग किया जाय। जो भी मशीने प्रदर्शन के प्रयोग में लायी जायेगी उस पर एक पीले रंग का स्टीकर मार्क कर अवश्य चस्पा किया जाये जिससे उसकी पहचान हो सके और दुबारा वो मतदान के लिए प्रयोग न हो। समस्त उपजिलाधिकारी, मास्टर ट्रेनर के उपस्थिति में समस्त विधानसभा क्षेत्र में 10 जनवरी 2019 को एक रोस्टर जारी करेगे तथा 11 जनवरी 2019 से फिल्ड में प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे अधिक से अधिक जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके ।