गहमर। तहसील क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग से तहसील मुख्यालय को जाने वाली सीसी सड़क पर आए दिन भारी वाहनों के फंसने से जाम की स्थिति बन रही है। जिसे लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है।
ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग से तहसील मुख्यालय को जाने वाली सड़क का अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण आए दिन जाम लग रहा है। रविवार शाम करीब 4:00 बजे भदौरा बाज़ार से लोहे की छड़ लादकर जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली मुख्य सड़क की तरफ जाने के लिए जब चढ़ने लगी तभी एप्रोच के पास सड़क के बीचों बीच बने गढ्ढे में फंसकर रुक गयी। काफी प्रयास के वावजूद बाहर नही निकलने से तहसील मुख्यालय जाने वाली सड़क एवं दिलदारनगर भदौरा मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाला गया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप शुरू हो सका। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क निर्माण तो करा दिया गया लेकिन संपर्क मार्गों से जोड़ने वाले सड़कों का एप्रोच नहीं बनाई जाने से आए दिन इस साल की समस्या आ रही है छोटे वाहन चालक को गड्ढे में फस कर गिर भी जा रहे हैं। शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। कई बार ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा करके गड्ढों को भरने का प्रयास किया गया लेकिन एक-दो दिन के बाद पूरा से वही स्थिति खड़ी हो जा रही है। लोगों ने बताया कि अगर कार्रवाई संस्था द्वारा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण करा दिया गया होता तो जाम की स्थिति से नहीं जूझना पड़ता।