जाम से जूझ रहे राहगीर

जाम से जूझ रहे राहगीर

कंदवा(चन्दौली)। सैयदराजा जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर रविवार को पूरे दिन जाम की चपेट में रहा। सैयदराजा से जमानियां तक मार्ग पर दोनों तरफ करीब 24 किलोमीटर तक ट्रकों भीषण जाम रहा।

हालांकि स्थानीय पुलिस जाम को छुड़वाने में सक्रिय रही लेकिन एक तरफ से जहां मार्ग को पुलिस द्वारा खाली कराया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ ट्रकों का जमावड़ा लग जा रहा था। सैयदराजा रेलवे गेट कोढ़ में खाज का काम कर रहा था। मार्ग पर आवागमन करने में लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जाम के चलते चार पहिया तो दूर दोपहिया वाहन व पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। वह तो गनीमत था की रविवार का दिन होने की वजह से स्कूल सहित अन्य सरकारी संस्थानों की छुट्टी थी अन्यथा स्कूली बच्चे सहित सरकारी कर्मचारी व अध्यापक भी जाम के झाम से अछूते नहीं रहते।
नौबतपुर में कर्मनाशा में बने पुल का पीलर क्षतिग्रस्त होने से वर्तमान समय में जिस तरह से सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों का रेला उमड़ रहा है वैसे में इस मार्ग पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। हांलाकि कंदवा प्रभारी निरीक्षक टीबी सिंह ट्रकों का जाम छुडाने के लिए पूरे दिन प्रयासरत रहे। बावजूद मार्ग पर ज्यादा संख्या में ट्रकों के आ जाने के कारण मार्ग जाम की चपेट में रहा।