जमानियां। राष्ट्रीय राजमार्ग 97(24) पर मंगलवार की शाम से ही ट्रकों के पहिये रूके हुए है। जिससे करीब 15 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है।
नव वर्ष के पहले दिन घर से बाहर घुमने और मंदिरों के दर्शन करने निकले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग घंटो जाम में फंसे रहे।
ट्रको के ओवर लोड़ पर प्रशासन लगाम लगाने में पूरी तरह से फैल है यही कारण है कि गंगा और कर्मनाशा नदी पर बने सेतु क्षतिग्रस्त हो गये है। जिससे भारी वाहनों को इन सेतु से गुजरने पर रोक लगा दी गयी है। जिससे सैय्यदराजा– जमानियां– गाजीपुर और जमानियां–दिलदारनगर मार्ग पर ट्रके सड़क के एक ओर खड़ी हो गयी है। जिससे सडक वन वे हो गया है और जाम से लोग परेशान हो रहे है। पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि संपर्क मार्गो पर इन ट्रकों को न जाने दिया जाए लेकिन चंद पैसो के लालच में पुलिस कर्मी ट्रकों को संपर्क मार्ग पर भी ट्रकों को जाने की इजाज़त दे रहे है। इतना ही नहीं पड़ौसी जनपद चंदौली के बलुआ थाने की ओर से भी लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण से बड़ी संख्या में महुजी–चक्काबांध होते हुए नहर के किनारे ट्रके आ रही है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त तो हो ही रही है। वही संपर्क मार्ग पर ट्रकों की वजह से जाम लग रहा है। ज्ञात हो कि बक्सर वाले पुल पर हाइट बैरियर‚ गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद सेतु और नौवतपुर के पास कर्मनाशा नदी पर बने सेतू पर रोक का परिणाम है कि गोरखपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जैनपुर, वाराणसी व गाजीपुर आदि जिलों में जाने वाली भारी वाहन सड़क पर खडी हो गयी है और जाम लग रहा है। लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन के चंद प्यादो की पैसे कि भुख की वजह से करोडो की लागत से बना सेतू क्षतिग्रस्त हो गया और स्थिती उत्पन्न हो गयी है। आलाधिकारी भी कान में रूई डाल कर सो रहे है‚ आरटीओं जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है। लोगों का कहना है कि किसे सह पर 28 इंच का डाला बढ़ कर 58 इंच का हो गया। कैसे बिना उच्चाधिकारीयों के मिली भगत से बे रोक टोक ओवार लोड वाहन चलते रहे और सेतू क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने आंख मुुंदा तो करोड़ो का सरकारी संपत्ति का नुकसान हो गया और आम लोग प्रशासन द्वारा फैलाये गये दुव्यवस्था का शिकार हो रहे है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि नदी पर बने सेतू पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिस कारण से थोडी सी समस्या खडी हुई है। वाहनों को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जाम न लगे। पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।