ग़ाज़ीपुर। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाला संचारी रोग अभियान और विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर शनिवार को राइफल क्लब में जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की एक बैठक की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ,आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,मनोरंजन, जिला सूचना के साथ ही कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया।
इन दोनों कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को इन दोनों कार्यक्रमों को जनपद स्तर पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि संचारी अभियान के मद्देनजर 1 जुलाई को एक रैली निकाली जाएगी जिसमें एलईडी बैन के द्वारा संचारी रोग अभियान का प्रचार प्रसार के साथ ही फागिंग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। रैली में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन ,जिला पंचायत राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ,नगर विकास की संयुक्त रैली जिला चिकित्सालय से निकाली जाएगी। जिसको एमएलसी विशाल सिंह चंचल ,जमानिया विधायक सुनीता सिंह, मोहम्मदाबाद के विधायक अलका राय ,सदर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।108 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि इस संचारी रोग अभियान में आमजन 108 एंबुलेंस की सहायता से कैंप व अस्पताल पर जाकर अपना इलाज करा सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को रेफर भी किया जा सकता है।तबरेज़ जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सभी आशा एएनएम और आगनबाडी के द्वारा गृह भ्रमण कर इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित कर उनका प्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वही दूसरा चरण जो 11 से 31 जुलाई तक चलेगा जिसे सेवा प्रदायगी चरण के नाम से जाना जाएगा । इस चरण में इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई सेवाएं नजदीकी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जाएंगी । इसके लिए जनपद स्तर वह समस्त ब्लॉकों पर कार्य आवंटित कर दिया गया है।