जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू

जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू

ज़मानिया। स्थानीय नगर के पांडेय मोड़़ से दिलदारनगर जाने वाले सम्पर्क मार्ग बड़े बड़े गड्ढों का शनिवार को जिलाधिकारी के बालाजी द्वारा निरीक्षण के बाद पीडब्लूडी ने सड़क पर कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि इस सड़क का टेंडर करीब छ माह पूर्व हुआ था और बारीस की वजह से कार्य नहीं लगाया जा सका। जिससे रहागीरो सहित ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उर्चा मंत्री के 31 तरीख को आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके जाने के संभावित मार्ग का निरीक्षण किया और जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये। उसी दिन देर शाम से मार्ग पर काम लग गया और सड़क को समतल करने की कवायत शुरू कर दी गयी। इस संबंध में पीडब्लूडी के जेई सुभाष ने बताया कि कार्य के पाण्डेय मोड़ करीब एक किमी पहले गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू हो गया है और कई गड्ढों को समतल भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को सीसी सड़क बननी है। जिसमें समय लगेगा लेकिन इससे पूर्व सड़क को समलत कर चलने योग्य कर दिया जाएगा। जिससे अवागमन में लोगों को परेशानी न हो ।