जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने शुक्रवार को  विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम सेमरा शिवरायकापुरा कटान क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने संभावित कटान क्षेत्र को रोकने हेतु कार्यदायी संस्था  अधिशासी अभियन्ता देवकली पंम्प नहर प्रथम को बाढ से पूर्व ही बोल्डर पिंचिग के कार्याे को मानक के अनुसार निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने मौके पर  जीओ टेक्स्ट टाइल्स ट्यूब में जिसमें बालू भरकर गंगा धारा को मोड़ने तथा कटान रोकने का कार्य किया जाता है का निरीक्षण किया उन्होने स्वयं उसने बालू भरवाकर चेक किया और निर्देश दिया कि जीओ टेक्स्ट टाइल्स ट्यूब में जहॉ-जहॉ बालू नही भरे है वहा भरवाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने कुण्डेसर गॉव में बनाये गये बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को बाढ चौकी गंगा किनारे बनाने को कहा जिससे बाढ़ के दिनो में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और सुगमता से नजरे रखी जा सके। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, तहसीलदार एवं एस0 ओ0 मोहम्मदाबाद, उपस्थित थे।