जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हो रहे कटान का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हो रहे कटान का निरीक्षण

जमानियां। क्षेत्र के बड़ेसर गांव पास दैत्रवीर मंदिर से टूटहीया तक राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया बोल्डर स्टेपिंग कार्य बाढ़ के पानी से जगह-जगह धंस गया है तो कई जगह पर उसके ऊपर से पानी बह रहा है।

बाढ़ के कटान की स्थिति का जायजा लेने रविवार की शाम करीब 5 बजे जिलाधिकारी के बालाजी ने निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सिंचाई विभाग द्वारा गंगा तट के किनारे कैंप किया जा रहा है और नदी के रुख पर निगाह बनाए हुए हैं। सिंचाई विभाग निर्माण खंड वाराणसी के अवर अभियंता कृष्ण कुमार व रमेश कुमार से कटान के बारे में जिलाधिकारी के बालाजी ने जानकारी ली। जिस पर अवर अभियंता ने बताया कि बोल्डर के डूबने से यहाँ कटान का कोई खतरा नहीं है। जहां बोल्डर डूब गया है उसके ऊपर बालू की बोरी रखी जा रही है। हम लोग हमेंशा यहां निगाह बनाये हुए है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को भी स्थिति की पल पल जानकारी लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल विमल मिश्रा सहित आदि कर्मचारी रहे।