गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल,स्वतंत्र,निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी के.बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी ने 378 मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रेड़मार क्षेत्र भांवरकोल, आदर्श इण्टर कालेज जोगामुसाहिब, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, एवं प्राईमरी स्कूल इंग्लिश मीडियम गौसपुर में बनाये गये बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्रामीणो से 19 मई 2019 को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदेय स्थल पर जाने वाले रास्तो, फर्नीचर,विद्युत कनेक्शन, पीने की पानी, शौचालय, दिव्यांगो के लिए रैंप के साथ-साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्थाएँ चेक किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्राथमिक विद्यालय रेड़मार पहुचकर वहाँ बनाये गये बूथ की स्थिति चेक की तथा वहा उपस्थित ग्रामीणो से मतदान के दौरान आने वाली समस्याओ तथा निर्वाचन कार्ड वितरण होने सम्बन्धित जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणो से 19 मई 2019 को मतदान के दिन बिना डर भय के शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चो से पढ़ाई के सम्बन्ध में कुछ सवाल एवं कविताए पूछी और बच्चो में टॉफियां एंव चॉकलेट वितरित किये। ग्रामीणो ने प्रा0वि0 रेड़मार से 1500 मीटर की दूरी पर बूथ पर आने-जाने वाले खराब एंव जर्जर रास्ते की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने उसे सही कराने का आश्वासन भी दिया।विधान सभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद 378 के अन्तर्गत बूथ संख्या 186 प्राथमिक विद्यालय रेड़मार विकास खण्ड भावरकोल में शौचालय एवं उसके आस-पास साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ए0एम0एफ के अर्न्तगत पूर्व में ही प्रत्येक बूथो पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के बावजूद भी कार्य न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी सहायक विकास अधिकारी गंगा सागर कुशवाहा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी भावरकोल जयराम पाल के कार्य में लापरवाही पाये बरतने पर जिलाधिकारी ने 04 अप्रैल का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया तथा 08 अप्रैल तक किन कारणो से कार्य पूर्ण नही किया गया उसका स्पष्टीकरण मागा। इसके बाद जिलाधिकारी आदर्श इण्टर कालेज जोगामुसाहिब पहुचे वहा उन्होने बूथ की स्थिति देखी एवं मतदान के दौरान आने वाली समस्याओ की जानकारी ली, उपस्थित ग्रामीणो ने गावो में नाले एंव विद्युत तार के सड़क किनारे लटकने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया एवं गॉव में चौराहे पर उपस्थित ग्रामीणो से मतदान करने की अपील भी किये। इसके बाद जिलाधिकारी प्राइमरी स्कूल इग्लिश मीडियम गौसपुर पहुचकर वहा की बूथो की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद,क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।