जिलाधिकारी ने बूथ वार की समीक्षा,दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने बूथ वार की समीक्षा,दिये निर्देश

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल ,स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी के.बालाजी ने विधान सभावार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों को प्रशिक्षण सेक्टर भ्रमण किये जाने तथा भ्रमण के उपरान्त
आवंटित पी0एस0/पी0एस0एल0 पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं/बूथ पर जाने वाले रास्तो एवं वल्नरेबिलिटी के सम्बन्ध में अपनी जॉच आख्या सम्बन्धित ए0आर0ओ0 (उपजिलाधिकारी) को प्रस्तुत करने, रिपोर्ट के परीक्षणोपरान्त उस पर वार्ता किये जाने के सम्बन्ध में बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने विधानसभा 374-सैदपुर, 379-जमानियॉ में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटो से सम्बन्धित बूथो की जानकारी ली तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट से भ्रमण के उपरान्त सम्बन्धित बूथो पर प्राप्त समस्याओ को बारी-बारी से बूथ वाईज समीक्षा की गयी। उन्हाने सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटो से चुनाव के दौरान मतदेय स्थल पर जाने वाले रास्तो, फर्नीचर,विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय की उपलब्धता, पीने के पानी तथा दिव्यांगो के लिए रैंप साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को तत्काल ठीक कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होने बारी-बारी से सेक्टरो की समीक्षा के दौरान बूथो पर चुनाव कार्यक्रम की सभी व्यवस्था में कमी जैसे हैण्डपंप, शौचायल जाने वाले रास्ते, विद्युत व आवास की समस्याओं को तत्काल ठीक कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन-जिन बूथो पर शौचालय टूटे है ,हैण्ड पंम्प रीबोर, रास्ते की समस्या, विद्युत कनेक्शन , रैंप की समस्या है वो जल्द से जल्द से सही कराते हुए अवगत करायेगे। जिलाधिकारी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्याे को संवेदनशील होकर समय से पूरा करेेेगे। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही
होगी।
तृतीय पाली में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने 378-मोहम्मदाबाद, पी0एस0/पी0एस0एल0 पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं/बूथ पर जाने वाले रास्तो एवं वल्नरेबिलिटी के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसपर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिया कि अपने अपने बूर्थो की अच्छी तरह से जॉच कर ले। बैठक मे उन्होने ने विधानसभा मोहम्मदाबाद में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटो से सम्बन्धित बूथो की जानकारी ली तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट से भ्रमण के उपरान्त सम्बन्धित बूथो पर प्राप्त समस्याओ को की समीक्षा की। उन्होने ने सम्बन्धित अधिकारी से कार्य को चुनाव सम्पन्न होने से पहले ही ठीक करा लिया जाय किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।