जिलाधिकारी ने मिजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने मिजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

गाजीपुर।जनपद के महुआबाग स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सोमवार को मिजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी के.बालाजी ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्य, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0आर0के0सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि हर विद्यालय में मिजिल्स रूबैला का टीका लगाया जाएगा। 09 से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका जरूर लगवाये एवं दो जानलेवा बिमारियों खसरा एवं रूबैला से बचाये। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने समस्त छात्राओ से इस अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लेने को कहा। जिस प्रकार टीकाकरण के माध्यम से पोलियो को दूर किया उसी प्रकार खरसा एवं रूबैला जैसी जानलेवा बिमारी को टीकाकरण को सफल बनाते हुए दूर भगाना है। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओ 1137 लक्ष्य के सापेक्ष 32 छात्राओ का टीकाकरण कर उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया तथा ब्रान्ड एम्बेजडर रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विशाखा एंव उमेश पाल को जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।