गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता में शुक्रवार को सायंकाल निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान सी0एन0डी0एस आजमगढ से जवाहर नवोदय विद्यालय में निर्माणाधीन डाइनिंग हाल, किचन, मेन बिन्डिंग के प्रगति के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए निर्माण अवधि जानकारी ली, आवास विकास के 04 कार्यो में तीन कार्योे में पैसा नही होना बताया गया जिसकी एम0बी0 और यू0सी की फोटोकापी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। फैक्सफेड द्वारा समाज कल्याण निगम के 05 कार्यो में एक हैण्डओवर तथा दो कार्य बन्द बताया गया जिसकी टेक्निकल टीम द्वारा मौके जाकर जाॅच करने का निर्देश दिया गया। उ0प्र0 जल निगम द्वितीय के 14 प्रोजेक्ट में 13 प्रोजेक्ट मे पैसा नही तथा एक प्रोजेक्ट ताजपुर खोरा में आंशिक रूप से कार्य चलना बताया गया। धामूपुर पी0एच0सी, मरदह पी0एच0सी, को माह मई तक पूर्ण कर हैण्डओवर की बात कही गयीं जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने पर्ट चार्ज, रनिंग चार्ज ,वर्क आर्डर, अनुबन्ध इन्फेक्सन रिपोर्ट, उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सैदपुर आई0टी0आई, में निर्माण का पूरा पैसा निकालने तथा मौके पर 40 प्रतिशत ही कार्य होने पाया गया जिसकी पूरी डिटेल्स के साथ उपस्थित होने को कहा।
पी0डब्ल्यू0डी0 के 50 लाख से अधिक के परियोजनाओ में 162 किमी0 में 49 किमी रोड का कार्य पूरा होना बताया गया शेष 112 किमी जल्द ही पूरा किया जायेगा। भदौरा-देवल मार्ग पर सी0सी0 का कार्य चल रहा है। सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग, रक्सहा बाईपास-दिलदार नगर मार्ग 15 दिसम्बर 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। विद्युत वितरण खण्ड को करण्डा ब्लाक के सामने सड़क पर पड़े 04 विद्युत पोल को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया ।
पी0एम0जी0एस0वाई0 की 08 कार्याे की एम0बी0, यू0सी उपलब्ध कराते हुए लावा-विरनों मार्ग पर एई0/जे0ई को कैम्प लगाकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सेतु निर्माण में बताया गया कि 20 लघु सेतु में 07 प्रान्तीय खण्ड है जिसमें 02 पूर्ण हो चुके है शेष पर कार्य चल रहा है,जो माह मार्च तक पूर्ण हो जायेगा। तहसील मोहम्मदाबाद के मगई नदी पर सेतु विवाद को उपजिलाधिकारी के माध्यम से निस्तारण कराने को कहा गया।
प्रोजेक्ट कार्पोरेशन आजमगढ के जे0ई0 को निर्मार्णाधीन बस स्टेशन की सम्पूर्ण रिकार्ड के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। जनपद में निर्माणाधीन आगनवाड़ी केन्द्र के भौतिक प्रगति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि छत ढलाई तथा उसके उपर का कार्य किया जा चुका है जिसेे माह दिसम्बर तक हैण्डओवर किया जायेगा। पाईप पेयजल परियोजना मे हो रहे निर्माण कार्य मे आवंटित धनराशि तथा लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य की जानकारी लीं तथा कार्य मे आ रही समस्याओ को समस्त खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से निस्तारण कराकर कार्य करने का निर्देश दिया।
विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से आशा ज्योतिकेन्द्र, तैनात चकित्सक, दवाओ की उपब्धता,एम्बुलेस , रात्रि कालीन चिकित्सक डयूटी, की जानकारी ली तथा चिकित्सालय में डाक्टरो द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। समाज कल्याण द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना सामुहिक शादी हेतु तहसील वार प्राप्त आवेदन की जानकारी ली तो जानकारी दिया गया कि कुल 205 जोडो में तहसील जमानियां में 22 जोडो को सामूहिक विवाह कराया जायेगा। आजीविका मिशन हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया। अल्पसंख्यक, समाज कल्याण, विकलांग कल्णाण, पी0एम0जी0एस0वाई, मनरेगा, ग्रामीण पेयजल, शौचालय, पी0डब्ल्यू0डी0, गड्ढा मुक्ती, बेसिक शिक्षा,गन्ना, पारदर्शी किसान योजना, आधार कार्ड, नहरो की साफ-सफाई के सम्बन्ध में जानकारी ली । ग्रामीण विद्युतीकरण में 252 मजरे दिसम्बर माह तक पूर्ण होना बताया गया। बेसिक शिक्षा से बच्चो में स्वेटर वितरण की जानकारी ली। आर0ई0एस0 विभाग में प्राप्त बजट एंव उसमे कराये गये कार्यो की जानकारी ली, जनपद में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चो के सम्बन्ध में
जानकारी लेते हुए प्रत्येक गाॅव को कुपोषण से मुक्त कराना है उन्होने कहा कि किसी भी गाॅव को कुपोषण मुक्त कराने में 15 दिन पर्याप्त है पोषण केन्द्र मे कुपोषित बच्चो के लिए पर्याप्त व्यवस्था है जिन्हे चिहिन्त करते हुए पंजीकरण कराने का निर्देश दिया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन केन्द्र को चेक करते रहने का निर्देश भी दिया। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्था एवं निर्माण विभाग को ससमय समस्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया । निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न होने पर सम्बन्धित के उपर पेनाल्टी लगायी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, डी0डी0ओ0 मिश्री लाल, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्य, एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।