जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने संभ्रान्त लोगों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने संभ्रान्त लोगों के साथ की बैठक

गहमर । अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद का सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर स्थानीय थाने एवं बारा पुलिस चौकी पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की एक बैठक जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में की गई।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला चाहे जो भी हो इसका सभी को सम्मान करना होगा। सभी लोग मिल जुलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी जुलूस किसी वर्ग विशेष पर टीका टिप्पणी आपत्तिजनक मैसेज भड़काऊ संदेश आदि का प्रसारण ना करें, इसके साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अमला को सतर्क करें। पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े इसके लिए सभी धर्मों के लोगों से सहयोग के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जो शांति भंग करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ प्रशासनिक अमला कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। संदेह की स्थिति में भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव है।मौजूद सभी धर्मों के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने स्तर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे । क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे इसके लिए प्रबुद्ध जनों को आगे आकर शांति व्यवस्था कायम रखना होगा। उक्त अवसर पर समस्त पुलिस कर्मियों सहित वाल्मीक सिंह, अमजद हुसैन, पिंटू उपाध्याय, दुर्गा चौरसिया, शिवशंकर सिंह, मुरली कुशवाहा, मार्कण्डेय सिंह, जावेद खान, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, मतलूब अंसारी, फिरोज अहमद, सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुल्ला, शब्बू खान ,शाहिद खान, सैय्यद जावेद आदि लोग मौजूद रहे।